समाजवादी पार्टी के नेता रामगोविन्द चौधरी का बड़ा बयान, सदन से सड़क तक जातिगत जनगणना की जंग का ऐलान


आज यानी बुधवार को समाजवादी पार्टी की ओर से नियम 56 के तहत विधानमंडल के कार्य स्थगन का प्रस्ताव सौंपा गया है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए सपा नेता और नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कहा की सरकार को जातिगत जनगणना कराकर लाभार्थियों को आरक्षण का लाभ देना चाहिए।


बेरोज़गारी के सवाल को लेकर आज एक बार फिर समाजवादी पार्टी भाजपा सरकार पर हमलावर हो गई। नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कहा की सरकार पिछली सपा सरकार के समय निकली रिक्तियों को भी नहीं भर पाई है।


यही कारण है की किसान, नौजवान और विद्यार्थी वर्ग भी सरकार के इस रवैये से नाखुश हैं। सरकार चाहती है की अगर सदन बाधित होता है तो इसका ठीकरा विपक्ष पर फोड़ दिया जाए, लेकिन हम हर कदम फूंक-फूंक कर रख रहे हैं।


जिससे सदन में सरकार को बेरोजगारी के आकंङो पर जबाब देना पड़े। अभी तक जितने भी इन्वेस्टर्स समिट यूपी में हुए हैं, उससे कितना निवेश और कितने लोगों को रोज़गार मिला है। ये सरकार को बताना चाहिए।