मेरठ। 2४ फरवरी को नूर बानो महिला एवं जन कल्याण समिति की ओर से गरीब महिलाओं को सिलाई मशीन बाटी गइ समिति की अध्यक्षा श्रीमती नूर बानो ने मीतापुर स्थित शाहजहां पुर किठोर में सिलाई मशीन वितरण का कार्यक्रम किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समिति की अध्यक्षा नूरबानो ने गरीब महिलाओं को सिलाई मशीन बांटकर महिलाओं को अपने पैरो खड़ा कर परिवार का पालन करने का जिम्मा खुद सँभाले इस अवसर पर रीना गोस्वामी ने नूरबनों के किए गए कामों की सराहना की इसी के साथ नूर बानो के महिलाओं जन कल्याण समिति के द्वारा महिाओ के ऊत्थान के लिये कार्य किया जा रहा है इस मौके पर जिसमें 15 गरीब लड़कियों को सिलाई मशीन बांटकर गरीब लड़कियों को अपने पैरों पर खड़ा होने मे मदद कीकार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रहे गुलिस्ता परवीन रईसुद्दीन आशीष आलोक आसिफ कुरेशी रीना बबली मनीष ममता कमल हाशिम जुनेद फारुकी आदि लोग मौजूद रहे
रबानो जनकल्याण समिति द्वारा महिलाओ को सिलाई मशीन का वितरण किया गया