मऊ में नकल पर कसी नकेल, केंद्र व्यवस्थापक समेत 14 गिरफ्तार


उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में नकल विहीन परीक्षा करवाने के लिए जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने पूरी कमान अपने हाथों में संभाल ली है। आज हाई स्कूल के गणित की परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी घोसी थाना क्षेत्र में धमक पड़े और धड़ाधड़ स्कूलों पर छापेमारी की।


जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने अमिला के राम लगन इंटर कॉलेज से नकल करा रहे केंद्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक, चार कक्ष निरीक्षकों सहित दो परीक्षार्थियों को नकल करते हुए गिरफ्तार कर लिया।


वहीं शांता नंद इंटर कॉलेज से केंद्र व्यवस्थापक सहित तीन कक्ष निरीक्षकों को और केदारनाथ इंटर कॉलेज टेंगना से एंड्रॉयड फोन के साथ स्कूल कर लिपिक को गिरफ्तार किया गया है। नकल माफियाओं के खिलाफ छेड़े गए अपने अभियान के बारे में जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने जानकारी दी।


उन्होंने बताया कि घोसी शिक्षा क्षेत्र के राम लगन इंटर कालेज में तीन लड़को के प्रवेश पत्र से फ़ोटो मैच नही हुई, जिसे तुरंत पुलिस कस्टडी में लेकर थाने भेजा गया। वहीं शांता नंद इंटर कालेज में बीटेक कर अध्यापक की नौकरी कर रहे और घोसी से आज के पेपर के लिए ही विद्यालय में ड्यूटी पर लगाए गए कक्ष निरीक्षक को गिरफ्तार किया गया है।


वहीं केदार नाथ इंटर कॉलेज के परीक्षा कक्ष में एंड्रॉयड फ़ोन लेकर वॉट्सएप्प से जांच टीम की लोकेशन ले रहे लिपिक को पकड़ा गया। इन सब के ऊपर कुल तीन FIR दर्ज कर 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।



 


Popular posts