जनपद में 01 मार्च से चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान-जिलाधिकारी

परस्पर विभागीय समन्वय, कार्ययोजना बनाकर व आमजन को जोडते हुये विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाये-जिलाधिकारी



प्रदेश व जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा संचारी रोगो एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए आगामी 01 मार्च 2020 से 31 मार्च 2020 तक अभियान चलाया जायेगा। जिसमें विभिन्न विभागों को महत्वपूर्ण दायित्व व कार्य निर्धारित किये गये है। बचत भवन में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि परस्पर विभागीय समन्वय व कार्ययोजना बनाकर अभियान को सफल बनाया जाये तथा आमजन को अभियान से जोडा जाये। उन्होने कहा कि लिंग परीक्षण करने वाले अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों पर कडी कार्यवाही की जायेगीउन्होने सरकार की मुखबिर योजना का सदुपयोग करने के लिए कहा।


जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी 02 मार्च से 08 मार्च 2020 के मध्य ब्लॉक चिकित्सालय पर आशा, ए०एन०एम० तथा आंगनबाडी कार्यकत्रियों का संवेदीकरण कार्यक्रम चलाया जायेगा तथा 16 मार्च से 31 मार्च 2020 तक आशा कार्यकत्रियों द्वारा घर-घर जाकर भ्रमण कर आमजन को जागरूक किया जायेगा। उन्होने पीसीपीएनडीटी के कार्यों की समीक्षा करते हुये कहा कि लिंग परीक्षण करने वाले अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने कहा कि मुखबिर योजना का उपयोग कर ऐसे अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों को चिन्हित किया जाये।



विकास अधिकारी ईशा दुहन ने कहा कि नगर विकास विभाग उथले हैण्ड पम्पों का प्रयोग करने से उन्हें लाल रंग से चिन्हित करेगा तथा खुली नालियों को ढकने की व्यवस्था तथा कचरे की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। सडको के किनारें उगी वनस्पतियों को हटवाया जायेगा तथा खराब हैण्ड पम्पो की मरम्मत करायी जायेगी। उन्होने बताया कि ग्रामों में प्रधानों को अभियान का नोडल बनाया गया है तथा ग्राम स्तर पर साफ सफाई क भयान का नोडल बनाया गया है तथा ग्राम स्तर पर साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी


मुख्य विकास अधिकारी ईशा दुहन ने बताया कि आंगनबाडी कार्यकत्रियों को संचारी रोगो तथा दिमागी बुखार हेतु प्रशिक्षण प्रदान कर संवेदीकरण किया जायेगा ताकि वह अपने क्षेत्र के समस्त कुपोषित तथा अति कुपोषित बच्चों की सूची बनाकर उनको उचित पोषटाहार उपलब्ध करायेगी। उन्होने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया जायेगाइसी प्रकार चिकित्सा विभाग द्वारा भी फोगिंग करायी जायेगी तथा जनमानस को जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन भी कराया जायेगा।


अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 पूजा शर्मा ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में छोटी माता, चेचक, हैजा,डेंगू ज्वर, सूजाक,हेपेटाइटिस ए, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी आदि आते है। उन्होने कहा कि रोगो से बचाव का बेहतर उपाय रोगो के प्रति सावधान रहना व बचाव के उपाय करना भी है। अभियान के अंतर्गत आमजन को रोगो के लक्षणों के प्रति सतर्क करते हुये बचाव के उपाय बताये जायेंगे


इस अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय की प्रमुख अधीक्षिका, एसीएमओ डा0 एस0के0 शर्मा, जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सा अधीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Popular posts