35000 टन सोना होने की ख़बर, जानें क्या है पूरा सच?


प्र। सोनभद्र की पहाड़ियों में सोने का एक बड़ा भंडार मिलने की ख़बर तेजी से हर जगह चल रही है। जिसकी जानकारी भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय ने 31 जनवरी 2020 को दी थी। मामले में 20 फरवरी को खनन अधिकारी सोनभद्र के.के सिंह द्वारा बयान भी दर्ज कराया गया था।


के.के सिंह ने यह भी स्पष्ट किया था कि 22 फरवरी को पूरी रिपोर्ट शासन को सौंपी जाएगी। इस दौरान एक कायर्क्रम में सोनभद्र पहुँचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या द्वारा सोने के भंडार को माता रानी की कृपा बताते हुए पूरे भारत मे आर्थिक स्थिति मजबूत होने की बात कही गई।


जिसके बाद सोनभद्र पूरे भारत में पहचाना जाने लगा। 22 फरवरी की शाम होते ही जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूरे मामले का खंडन कर 160Kg सोना होने की आशंका जताई।


जिसके बाद इस ख़बर को लेकर सोनभद्र की किरकिरी होने लगी। जब मामले में हिंदी ख़बर की टीम ने जीरो ग्राउंड पर पड़ताल करना शुरू किया और मौके पर पहुँचकर ग्रमीणों से जानकारी ली तो कई राज खुले।


ग्रमीणों ने बताया कि अंग्रेजो के शासन काल में भी सोन पहाड़ी की खुदाई की गई थी और उन्हें भी कुछ नहीं मिला। एक जगह खोदते थे, तो दूसरी जगह पर सोने की चमक जैसी पहाड़ियों के बीच दिखती थी। जिसके बाद से लगातार टीम का आवागमन बना हुआ था।


उस पहाड़ी को लेकर अलग-अलग बाते ग्रामीणों द्वारा बताई गईं। जाँच टीम के साथ मज़दूरी करने वाले ग्रामीणों ने बताया कि जाँच टीम मजदूरी के रूप में 250 रुपये देकर तमाम बड़ी-बड़ी मशीनों से होल करवाती थी।


जिसके बाद एक होल करने वाली पाईप से सोने जैसा पत्थर देखने को मिला था। जिसकी जाँच के लिए जांच टीम उसे अपने साथ ले गई। ग्रामीणों ने आध्यात्मिक आधार की भी बाते बताईं। सोन पहाड़ी पर मंदिर के बगल में एक गुफा दिखाई गई।


गांव वालों का कहना है कि उनके पूर्वजों ने बताया था कि सोन देवी यहाँ मौजूद है। जिसकी हम लोग पूजा भी करते हैं और इससे हमारी मन्नतें भी पूरी होती हैं, बिगड़े हुए काम को बन जाते हैं। गुफा वाली जगह पर जब हिंदी खबर की टीम पहुँची तो नारियल समेत बली देने के बाद खून जैसी धार देखने को मिली।


ग्रामीणों ने टीम द्वारा खुदाई की गई जगह भी दिखाई। मामले में GSI टीम द्वारा लगातार अलग-अलग पहाड़ियों पर सर्वे भी किया जा रहा है। डीएम समेत तमाम अधिकारी मामले में मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से कतरा रहे है।


Popular posts