घरेलू और विदेशी बाजारों से मिल रहे सकारात्मक संकेतों के चलते बीएसई-सेंसेक्स व एनएसई-निफ्टी का रिकॉर्ड बनाने का सफर लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिकॉर्ड स्थापित करने वाले इस दिन के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 109.56 अंक यानी 0.27 फीसद उछलकर 41,130.17 अंकों के नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 50.45 अंक यानी 0.42 प्रतिशत चढ़कर कारोबार के आखिर में 12,151.15 अंक पर स्थिर हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने एक बार 41,163.79 अंक का स्तर भी छुआ था।
शेयर बाजारों में गुरुवार का दिन रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआइएल) के नाम रहा। एशिया के सबसे बड़े धनकुबेर मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली आरआइएल भारतीय इतिहास में 10 लाख करोड़ रुपये मूल्य का स्तर पार करने वाली पहली कंपनी बन गई। कंपनी कारोबार के आखिर में इस रिकॉर्ड स्तर के ऊपर बंद होने में कामयाब रही। पिछले दो-तीन सत्रों से आरआइएल इस मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करने के करीब रही थी। दिन के कारोबार के बारे में जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (एफएंडओ) की एक्सपायरी का दिन होने के बावजूद शेयर बाजारों का सकल रुख सकारात्मक रहा। निवेशक शुक्रवार को दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि निवेशकों को यह भी लगता है कि वैश्विक बाजारों में तरलता बढ़ी है।
निवेशकों की संपत्ति 1.87 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
बुधवार व गुरुवार की बढ़त को मिलाकर बीएसई में निवेशकों की संपत्ति में 1.87 लाख करोड़ का उछाल दर्ज किया जा चुका है। इन दो कारोबारी सत्रों में बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का पूंजीकरण 1,87,370.56 करोड़ बढ़कर 1,55,57,484.14 करोड़ पर जा पहुंचा। दिन के कारोबार में आरआइएल का बाजार पूंजीकरण एक लाख करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा उछल गया। इस बढ़त के दम पर कंपनी 10 लाख करोड़ रुपये बाजार पूंजीकरण पार करने वाली पहली कंपनी बन गई। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च प्रमुख विनोद नायर का कहना था कि कई क्षेत्रों को वित्तीय मदद देकर इकोनॉमी को गति देने की सरकार की कोशिशों का असर शेयर बाजारों पर दिख रहा है।
आइसीआइसीआइ बैंक: निजी क्षेत्र के इस दिग्गज बैंक के शेयरों में गुरुवार को बीएसई पर 2.68 फीसद का उछाल दर्ज किया। ऐसी खबरें आ रही हैं कि बैंक पूर्व एमडी व सीईओ चंदा कोचर व वीडियोकॉन ग्रुप मामले में सेबी के साथ लिस्टिंग डिस्क्लोजर मानकों के उल्लंघन के खिलाफ सुलह की याचिका दायर करने वाला है।
सिप्ला फार्मा लंका में शेष 40 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण संबंधी करार के चलते इस कंपनी के शेयर इंट्रा-डे में करीब दो प्रतिशत तक उछले। हालांकि कारोबार के आखिर में बीएसई पर कंपनी के शेयर 0.22 प्रतिशत चढ़कर 468.80 व एनएसई पर 469.20 रुपये पर बंद हुए।