35000 टन सोना होने की ख़बर, जानें क्या है पूरा सच?
प्र। सोनभद्र की पहाड़ियों में सोने का एक बड़ा भंडार मिलने की ख़बर तेजी से हर जगह चल रही है। जिसकी जानकारी भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय ने 31 जनवरी 2020 को दी थी। मामले में 20 फरवरी को खनन अधिकारी सोनभद्र के.के सिंह द्वारा बयान भी दर्ज कराया गया था। के.के सिंह ने यह भी स्पष्ट किया था कि 22 फरवरी को पूर…